फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ओल्ड सीतारामडेरा निवासी 20 वर्षीय अभय लोहार मंगलवार को हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर घर पर अकेले रहने के दौरान अभय रसोई में खाना बना रहा था। इसी दौरान उसके कपड़े में अचानक आग पकड़ ली, जिससे वह झुलस गया।
घटना के समय उसकी मां काम पर गई हुई थी और घर में अन्य कोई मौजूद नहीं था अभय ने बताया कि वह बेंगलुरु की एक कंपनी में कार्यरत है और करीब दस दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने घर लौटा था। हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से परिजनों ने उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि अभय पूरी तरह होश में है और घटना के वक्त वह काफी घबरा गया था। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है


