फतेह लाइव रिपोर्टर

बिरसा सेना और शहीद स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में वीर शहीद कोका कमार करमाली के 129वीं शहादत दिवस पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. यह आयोजन बारीडीह के कोंका कमार करमाली चौक में किया गया. कोंका कमार उलगुला के अगुआ धरती आबा बिरसा मुंडा के प्रमुख सेनापति थे. उन्होंने सेनापति के साथ उलगुलान के दौरान हथियार बनाने का काम भी किया था. साथ ही उलगुलान में अपने टीम के साथ बढ़-चढ़ का हिस्सा लेते थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बजट के बाद राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव पर निर्णय लेगी सरकार – मथुरा प्रसाद

श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि उलगुलान के दौरान उनकी गिरफ्तारी हुई और उन्हें जेल में जंजीरों से जकड़कर रखा गया था. इससे अंग्रेजों के मन में कोंका कमार के खौफ का पता चलता है. 8 जनवरी को उनका शहादत दिवस मनाया जाता है. वक्ताओं ने कहा कि उनके विचारों को हमें आत्मसात करने की जरूरत है. आज भी झारखंडियों के जमीन की लूट जारी है. इसके खिलाफ एक बार फिर से उलगुलान करने की जरूरत है. इस अवसर पर राइमूल, कृष्णा लोहार, अजित तिर्की, जयनारायण मुंडा, विष्णु गोप, दीपक रंजीत, विशु लोहार, राजू लोहरा, रंजीत लोहरा, सन्नी समाद, गोबिंद कर्मकार, सुनील सोरेन, बुधराम संडील, सूरा बिरुली, रवि सवाईया, कसरई कुदादा, अनूप टपनो, निरंजन तिडू, विष्णु नाग, बादल कर्मकार आदि लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version