फतेह लाइव, रिपोर्टर।

आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव कृतिवास मंडल के द्वारा मुकुल दीक्षित अवर सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार नई दिल्ली से शिकायत दर्ज किया गया था कि
पूर्वी सिंहभूम जिला के मुसाबनी वन क्षेत्र स्थित ऊपर बांधा जंगल में हाई टेंशन तार 33 हजार वोल्ट की चपेट में आने से हाथियों के दो बच्चे समेत पांच हाथियों कि मौत दिनांक 20/11/2023 रात को हो गई थी।

एचसीएल आइसीसी के बंद पड़े मऊभंडार कारखाने तक हाई टेंशन बिजली के तार गया है। दिनांक 20/11/2024 को सोमवार की रात को हाथियों का झूंड जंगल में था। जंगल में वन विभाग कि ओर से खोदे गये ट्रेच की मिट्टी बगल में रखी गई थी और इसी मिट्टी के ढेर पर हाथियों के चढ़ने से बिजली के तार के संपर्क में आ गए। जमीन से तार कि ऊंचाई लगभग 11 फीट और मिट्टी कि ढेर से लगभग 09 फीट है। मृत तीन बड़े हाथियों में दो मादा और एक नर था और दो बच्चो में एक नर और एक मादा था।

वन विभाग के पदाधिकारियों के लापरवाही से सात हाथियों की मौत हो गई है, लेकिन अफसोस कि बात है कि आज तक लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं करके मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। कृतिवास मंडल ने प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव मुकुल दीक्षित से अनुरोध किया था कि लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों पर अविलम्ब प्राथमिकी दर्ज किया जाय, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार कि अनहोनी घटना नहीं घटे

आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल के द्वारा शिकायत  मुकुल दीक्षित अवर सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय में करने के पश्चात ही कार्रवाई करने कि जिम्मेवारी ममता प्रियदर्शी डिविजनल फोरेस्ट ऑफिसर जमशेदपुर फॉरेस्ट डिविजन जमशेदपुर को दिया गया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version