फ़तेह लाइव, रिपोर्टर।
जुगसलाई में छठ पूजा के दिन घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े इजहार इमाम पर एक चोरी और ऊपर से सीनाजोरी वाली कहावत पूरी सटीक बैठती है. उसकी पूरी हरकत एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी वजह से वह पकड़ा गया. वीडियो में उसकी हरकत देखकर आप भी एक बार दंग रह जायेंगे कि कैसे वह सीसीटीवी देखकर भी अपने काम को अंजाम देता रहा.
दरअसल, जुगसलाई के वीर कुंवर सिंह चौक के यमुनाश्री अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 2 में भी गिरफ्तार मोहम्मद अजहर इमाम ने चोरी का प्रयास किया था। उस फ्लैट में बीएसएफ में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत अरुण कुमार सिंह सपरिवार किराया में रहते हैं। अरुण सिंह चंडीगढ़ में पदस्थापित हैं। उनके कई रिश्तेदार अगल बगल में रहते हैं। बीएसएफ इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह छठ की छुट्टी पर यहां आए हुए हैं। वे साकची छठ घाट जाने के लिए फ्लैट में ताला मार कर निकले थे। 15 मिनट बाद वे किसी काम से फ्लैट वापस आए। उन्हें आता देख चोर पैदल भाग निकला।
अरुण कुमार सिंह की पत्नी आनंदी सिंह बच्चो के साथ पहले ही छठ पूजा करने के लिए बड़ी बहन कीर्ति लक्ष्मी सिंह के साकची के क्वार्टर में गई थी। अरुण कुछ देर बाद फ्लैट से निकले थे। उनके जाने के दस मिनट बाद शाम पौने 4 बजे चोर आया। सीसीटीवी में चेहरा छिपाने के लिए चोर ने चश्मा पहन लिया था। काली टोपी भी पहनी थी। उसने पांच बार फ्लैट का ताला और कुंडी तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान अपार्टमेंट में काम करने वाली मेड सुनीता देवी अचानक बाहर निकल गई।
चोर हड़बड़ा गया। पूछताछ करने पर मेड से उसने बहानेबाजी कर दी। इसके बाद मेड चली गई। इसी बीच अरुण कुमार सिंह कोई सामान लेने वापस फ्लैट आए तो चोर उन्हें देख भाग निकला। भागने के दौरान चोर गिर पड़ा। लड़खड़ाते हुए पैदल निकल गया। अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड सक्रियता नहीं दिखाए और बेहरवाह रहे।
एसएसपी की देखरेख में हुआ तकनीकी अनुसंधान
छठ में शाम के अर्घ्य के वक्त चोरी की सूचना मिली तो एसएसपी किशोर कौशल ने तुरंत अधीनस्थ अधिकारियों को सक्रिय कर दिया। महज आधा घंटा के भीतर बीएसएफ इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के फ्लैट में चोरी की कोशिश का वीडियो फुटेज एसएसपी के मोबाइल में आ गया था। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चोर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा है। कॉल डंप पर भी काम शुरू कर दिया गया। चोरी का पहला प्रयास जुगसलाई के वीर कुंवर सिंह चौक के यमुना श्री अपार्टमेंट में हुआ तो उसके बाद एक किमी दूर जुगसलाई के बाटा चौक में लाखों की चोरी हुई थी। एसएसपी ने पता कराया तो दोनों घटना में आधा घंटा का फर्क मिला। बाटा चौक में एक और फुटेज मिला, जिसमें चोर बाइक से भागता दिखा। फर्क यही था कि यमुना श्री अपार्टमेंट में चोरी के वक्त चोर अजहर पीले रंग की टी शर्ट के ऊपर काले रंग की जैकेट पहना था। बाटा चौक में चोरी कर भागने के वक्त उसने जैकेट उतार दिया था ताकि आसानी से पहचान नहीं हो सके।
सिटी एसपी के नेतृत्व में जुगसलाई थानाप्रभारी कुणाल कुमार और दारोगा आशीष प्रसाद चोर को पकड़ने के मिशन में लग गए। तकनीकी अनुसंधान से चोर का लोकेशन मिलता गया। बंगाल के कोलकाता में चोर अजहर इमाम पकड़ाया तो उसने पुलिस को गुमराह करने का भरसक प्रयास किया। उसका मुंह खुलवाने के लिए पुलिस अधिकारियों को बांहे चढ़ानी पड़ी, खूब मजम्मत की गई तब जाकर वो खुला। इसके बाद पुलिस ने जुगसलाई आकार उसकी अम्मी नईमा खातून के पास आभूषण जब्त किया तो एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को कॉल कर शाबाशी दी, वेलडन। एसएसपी, सिटी एसपी, जुगसलाई थाना प्रभारी को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने कॉल कर खूब साधुवाद दिया।