फतेह लाइव, रिपोर्टर। 

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा महानगर के तत्वावधान में मानगो जेपी सेतु के निकट स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. राय ने कहा की जेपी का जन्म 11 अक्टूबर और मृत्य 8 अक्टूबर को हुई थी।

आज उनकी स्मृति में हम सब यहाँ एकत्रित हुए हैं. जयप्रकाश ने हमेशा निस्वार्थ भाव से बिना किसी पद की लालसा के आजादी के आंदोलन से मृत्यु पर्यन्त काम किया. 1974 में उन्होंने छात्रो का आवाह्न किया और एक बहुत बड़ा आंदोलन बिहार में खड़ा किया जिसे जेपी आंदोलन कहा जाता है. इस आंदोलन का फलाफल था की केंद्र की तत्कालीन सत्ता हिल गई और इंद्रा गांधी की सरकार पलट गई. संपुण क्रांति का उन्होंने नारायण दिया था. उनका उद्देश्य केवल सत्ता बदलाव नहीं बल्कि समाज में परिवर्तन लाना था. आज भी उनके सपने अधुरे हैं. हम सभी को उनके बताए पदचिन्हों पर चलकर जेपी के सपनो को जितना संभव हो पुरा कर सके।

कार्यक्रम में महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, अजय सिन्हा, कुलविंदर सिंह पन्नू, मनोज सिंह उज्जैन, विकास गुप्ता, राजेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह, अमित शर्मा, मंजू सिंह, राजेश प्रसाद, प्रेम सक्सेन, कन्हैया ओझा, किरण सिंह, विनोद यादव,दुर्गा राव, विजयनारायण सिंह, शंकर कर्मकार, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मनोरंजन सिन्हा, मानकेश्वर चौबे,सत्येंद्र सिंह, विजय सिंह, बबलू कुमार, पुतुल सिंह, रंजीता राय, पिंकी विश्वास, विजय राव, राजू सिन्हा, दसरथी चौधरी, शेखर राव, नीरज साहू, संतोष श्रीवास्तव, गणेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, रामदास मेहता, महावीर साहू, गंगा प्रजापति

इत्यादि बड़ी संख्या में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version