जमशेदपुर।

रोबिन हुड आर्मी एक वालंटियर बेस और जीरो फण्ड आर्गेनाइजेशन है. रोबिन हुड आर्मी की शुरुआत 2014 में दिल्ली से हुई थी और आज भारत के लगभग 400 से अधिक शहरों में बहुत ही एक्टिवेली काम कर रही है. जमशेदपुर में रोबिन हुड आर्मी के 200 से ज्यादा एक्टिव सदस्य हैं. यह संस्था होटल, रेस्टोरेंट, शादी विवाह और पार्टी में excess फ़ूड को कलेक्ट कर के गरीबों और जरूरतमंदों के बीच वितरण करते हैं.

रोबिन हुड आर्मी का इस 15 अगस्त पर “मिशन स्वदेश” पर काम कर रही है जिसमे दाल, चावल और सोया कलेक्ट कर के गांव में वितरण किया जाएगा.

सदस्य हरविंदर सिंह ने जमशेदपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आगे आएं और अपने क्षमता अनुसार सहयोग करें. आप के एक थोड़ा सा सहयोग से किसी गरीब परिवार के महीनों के राशन की उम्मीद बन सकती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version