फतेह लाइव, रिपोर्टर।











प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आहूत वीर बाल दिवस के कार्यक्रम को सफल आयोजित करने को लेकर एक महत्पूर्ण बैठक रविवार को हुई। साकची स्थित भाजपा नेता जोगिंदर सिंह जोगी के कार्यालय में आगामी 26 दिसंबर को आयोजित होने वाले वीर बाल दिवस के कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा बनाई गई। वीर बाल दिवस के कार्यक्रम के लिए प्रदेश भाजपा की ओर से बनाये गये झारखंड के सह-संयोजक कुलवंत सिंह बंटी ने अध्यक्षता करते हुए सफल आयोजन को लेकर अपनी टीम के साथ रणनीति तैयार की।
बैठक में सिख समाज के जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधि उपस्थित हुए थे। तय हुआ कि चार साहिबजादों की याद में साकची गुरुद्वारा में मंगलवार 26 दिसंबर सुबह 8 बजे से 10 तक श्री सुखमणि साहिब के पाठ का आयोजन, और 10 से 11 बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा। इसके बाद साहिबजादों की हो जीवनी का वर्णन किया जाएगा एवं सांगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा।
बैठक में कार्यक्रम के जिला संयोजक मंजीत सिंह, सह संयोजक नवजोत सिंह सोहल व कृतजीत सिंह (रॉकी), संदीप शर्मा (बॉबी), नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, धर्म सिंह वालिया, पिंटू सैनी, जोगिंदर सिंह जोगी, चिंटू सिंह, सतपाल सिंह, कुलवंत सिंह, जोगराज सिंह, दीपक गिल और अन्य उपस्थित थे।