फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक के पास एनएसयूआई के छात्र बालकिशोर टुडू से मोबाइल छिनतई के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी शेख अहमद कपाली के हेसाडुंगरी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सचिन दास ने बताया कि बुधवार सुबह बालकिशोर अपने कॉलेज जा रहा था। वह फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार पीछे से आए और बालकिशोर का मोबाइल छीन लिया।
बालकिशोर ने विरोध किया तो बाइक सवार बदमाश सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच पास ही मौजूद पीसीआर के जवानों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मालूम हो कि इन दिनों मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनायें जिला पुलिस को चुनौती दे रही हैं.


