- स्व. राय के साथ काम कर चुके लोगों से सभा में शामिल होने का आह्वान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने स्वर्गीय सच्चिदानंद राय की पुण्य स्मृति में एक अनूठी पहल की है. आगामी 23 फरवरी को बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा. यह सभा रविवार प्रातः 11 बजे से होगी, और इसमें कोई दलीय बंधन नहीं होगा. सरयू राय ने आग्रह किया है कि सभी वे लोग जो स्व. सच्चिदानंद राय के साथ कार्य कर चुके हैं या उनसे जुड़े रहे हैं, वे इस सभा में शामिल हों और स्व. राय के साथ बिताए गए अपने अनुभवों को साझा करें. इस आयोजन के माध्यम से उनकी यादों को संजोने का प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गृह रक्षा वाहिनी के होमगार्ड जवानों का बकाया भत्ता नहीं हुआ भुगतान, होमगार्ड संघ ने की बैठक
सभा में शामिल होने के लिए सरयू राय ने सभी दलीय कार्यकर्ताओं से अपील की है, कि वे पार्टी से ऊपर उठकर इस शोक सभा का हिस्सा बनें. स्व. सच्चिदानंद राय जनसंघ काल के एक प्रमुख राजनीतिक कार्यकर्ता थे और उनकी राजनीतिक यात्रा ने उन्हें भाजपा तक पहुँचाया, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया. राय ने कहा कि यह स्मृति सभा उन सभी लोगों के लिए है जिन्होंने स्व. राय के साथ कभी भी किसी रूप में कार्य किया था, ताकि उन अनुभवों को साझा किया जा सके और स्व. राय के योगदान को याद किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सोना सोबरन योजना को लेकर प्रखण्ड सभागार में डीलरों के साथ बैठक, शीघ्र वितरण के निर्देश
इस शोक सभा का आयोजन अमित शर्मा द्वारा किया जा रहा है, जिन्हें इस आयोजन का प्रबंध करने की जिम्मेदारी दी गई है. आयोजन के दौरान, प्रबुद्ध लोग स्व. राय के साथ बिताए गए समय और उनके योगदानों को याद करेंगे. सभा में किसी भी प्रकार की राजनीतिक बाध्यता नहीं होगी, बल्कि यह सिर्फ स्व. राय की पुण्य स्मृति को सम्मान देने के लिए होगी. यह आयोजन एक यादगार पल बनेगा, जिसमें लोग स्व. राय के योगदान को एकजुट होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.