फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर सोमवार को साकची कालीमाटी रोड में गुरु प्रेमी सिख परिवार की ओर से छबील का आयोजन किया गया. अरदास उपरांत राहगीरों के बीच प्रसाद रूपी चना, हलुआ प्रसाद और ठंडे मीठे जल का वितरण किया गया. इस आयोजन से राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत मिली.
वहीं गुरवाणी की गूंज से भी कालीमाटी रोड भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरजिन्दर सिंह, झामुमो नेता हरजीत सिंह मोनू, मेहर सिंह, हरमन सिंह, समर प्रताप सिंह, रबजीत सिंह, पप्पू सिंह, पम्मी सिंह, हरपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, रोशन सिंह आदि ने सेवा निभाई.