• सरयू राय ने झारखंड में सुशासन की कमी की ओर किया इशारा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

शनिवार को बारीडीह में नीतीश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सुशासन विमर्श में जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय ने कहा कि यदि इस साल बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की सरकार बनती है तो इसका प्रभाव झारखंड पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था मजबूत है और विकास की गति तेज़ है, जबकि झारखंड में सुशासन की कमी महसूस होती है. सरयू राय ने यह भी कहा कि झारखंड में भाजपा-जनता दल (यूनाइटेड) गठबंधन सरकार बन सकती है और बिहार के तर्ज पर राज्य में बदलाव लाना जरूरी है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए एक मजबूत स्थिति में होगा और अगर भाजपा और जदयू की ताकत को सही दिशा में सहेजा गया, तो यहां भी सुशासन व्यवस्था कायम हो सकती है.

इसे भी पढ़ें Ghatsila : झामुमो कार्यालय में बैठक आयोजित, बबलू मुर्मू की 25वीं पुण्यतिथि पर खेलकूद कार्यक्रम की घोषणा

सरयू राय ने झारखंड में बिहार के मॉडल को अपनाने की बात की

बिहार के विकास का हवाला देते हुए सरयू राय ने कहा कि अब बिहार 2005 वाला नहीं रहा. इस दौरान राज्य में फ्लाइओवर्स का निर्माण हुआ है, और गांवों में 22-23 घंटे बिजली सप्लाई मिल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अब बिहार में बिजली की समस्याओं का समाधान हो चुका है. सरयू राय ने यह बताया कि 2005 के बाद से बिहार में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हुई और नीतीश कुमार को “सुशासन बाबू” का दर्जा मिला. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश महासचिव संजय ठाकुर, अंजली सिंह, कौशल सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह सहित कई अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version