• परिचयात्मक कार्यक्रम और पूजा अर्चना से शुरू हुआ समारोह

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में टाटा मोटर्स कंपनी ने नए वित्तीय वर्ष के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे अप्रेंटिस शॉप स्थित गुरुकुल परिसर में नए स्थायी कर्मचारियों के लिए परिचयात्मक समारोह से हुई. इसमें महामंत्री आरके सिंह, ईआर हेड सौमिक रॉय समेत अन्य ऑफिस बेयरर उपस्थित रहे. इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह ने नए कर्मचारियों का स्वागत करते हुए उन्हें कंपनी के लक्ष्यों और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी से कार्य करने का संदेश दिया ताकि उनका और कंपनी का भविष्य उज्जवल हो सके.

इसे भी पढ़ें Ghatsila : घाटशिला कॉलेज में पर्यावरण प्रहरी सम्मान से शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

ऑल हैंड मीट और कंपनी के लक्ष्यों पर चर्चा

इसके बाद सुबह 11:30 बजे फाउंड्री डिवीजन में विधिवत पूजा अर्चना आयोजित की गई, जिसमें यूनियन और प्रबंधन के सदस्य संयुक्त रूप से शामिल हुए. प्रमुख रूप से प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, यूनियन के महामंत्री आरके सिंह और फाउंड्री डिवीजन के हेड डॉ. देवेन्द्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बाद में दोपहर 2 बजे जनरल ऑफिस हॉल में ऑल हैंड मीट का आयोजन किया गया, जिसमें वर्चुअल रूप से टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, कार्यपालक निदेशक गिरीश वाघ, प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में पिछले वर्ष की उपलब्धियों, नए वित्तीय वर्ष के लक्ष्य, उत्पादकता और गुणवत्ता पर चर्चा की गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version