- प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी ने किए सम्मानित, जल संरक्षण पर भी दिया संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कॉलेज के उन शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रहरी सम्मान से विभूषित किया जिन्होंने पिछले एक वर्ष में कम से कम पांच पौधे लगाए थे. यह सम्मान समारोह कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया, जहां प्राचार्य ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. डॉ. चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष ‘लगाएं एक पौधा घाटशिला कॉलेज के नाम’ अभियान के तहत लगभग 2000 पौधे लगाए गए थे, जिनमें पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से आए छात्र भी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : यात्रियों की सुविधा के लिए मदार जंक्शन-रांची समर स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ, यात्री लाभान्वित होंगे
जल संरक्षण पर अभियान की घोषणा, लक्ष्य 5000 पौधों का
प्राचार्य ने इस वर्ष जुलाई-अगस्त में पुनः इस अभियान को चलाने की घोषणा की है, जिसमें 5000 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस बार हर छात्र को एक पौधा अपने घर या गांव के सार्वजनिक स्थान पर लगाना अनिवार्य किया जाएगा. डॉ. चौधरी ने कहा कि यह पहल न केवल हरित कवर को बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि छात्रों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : पावरू गांव में शमशान के पत्थरों के उजाड़े जाने पर ग्रामीणों का विरोध
जल संकट के वैश्विक खतरे के बीच जल संरक्षण की आवश्यकता पर दिया जोर
सम्मान समारोह के दौरान डॉ. चौधरी ने जल संरक्षण की दिशा में भी हाथ बटाने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि वैश्विक जल संकट की स्थिति गंभीर होती जा रही है और इसके समाधान के लिए वर्षा जल संचयन, चेक डेम, तालाब निर्माण जैसे उपाय जरूरी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पृथ्वी पर 97.4% पानी समुद्री खारा है, जो पीने योग्य नहीं है, जबकि मीठा पानी मात्र 0.8% ही है. इस सीमित संसाधन को संरक्षित करना अनिवार्य है.