फतेह लाइव, रिपोर्टर.

दुमका में हंसडीहा थाना क्षेत्र के करमाहाट इलाके में स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप हुआ था. इसका रोष प्रकट करते हुए जोड़ी राइडर्स नामक संगठन ने साकची स्थित डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और डीसी अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.

इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. चार आरोपी अभी फरार हैं. मांग की गई कि इन फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए. जोड़ी राइडर्स संगठन की महिला मौमिता ने कहा कि इस तरह की घटना से इलाके में भारत की छवि धूमिल हुई है. इससे भारत के टूरिज्म पर असर पड़ सकता है, इसलिए आरोपियों को ऐसी कड़ी सजा दी जाए ताकि लोगों में संदेश जाए कि वह इस तरह की घटना को अंजाम न दें और आरोपियों का चेहरा समाज के सामने बेनिकाब किया जाये.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version