• श्री राम बजरंग अखाड़ा ने उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

मुर्शिदाबाद और पहलगाम में हुए आतंकवादी नरसंहार के खिलाफ श्री राम बजरंग अखाड़ा के नेतृत्व में जुगसलाई डिस्पेंसरी रोड पर विरोध मार्च निकाला गया. यह मार्च केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर था. विरोध मार्च में बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया. मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और ममता बनर्जी का पुतला दहन किया और पाकिस्तान के झंडे जलाए. सभी ने एकजुट होकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश मार्च, साकची में गुंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे

कड़ी कार्रवाई के लिए एकजुट हुआ जुगसलाई क्षेत्र

विरोध मार्च में श्री राम बजरंग अखाड़ा के प्रमुख शंभू नाथ बोस, छोटू शर्मा, विवेक सिंह, प्रवीण प्रसाद, विकास दुबे, रिशु शर्मा, मनोज अग्रवाल, आशीष अग्रवाल और अन्य लोग शामिल थे. उन्होंने पाकिस्तान और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार से पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की अपील की. इस मार्च में महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version