फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव के अवसर पर कुंवर सिंह स्मारक समिति के द्वारा बागबेड़ा कॉलोनी कुंवर सिंह मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले उपस्थित थे. काले ने पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं वार्ड सदस्य सीमा पांडे को जनहित में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें पुष्प गुच्छ एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे छोटे-छोटे, नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद उन्हें भी पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम का संचालन कुंवर सिंह स्मारक समिति के मिथिलेश कुमार सिंह ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सैम पित्रोदा के बयान का भाजपा ने किया विरोध
काले ने बाबू कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि स्थानीय विधायक संजीव सरदार और अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर मैदान का सौंदर्यीकरण करने हेतु हमेशा प्रयासरत रहेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव के अवसर पर विस्तार पूर्वक उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस मैदान का सौंदर्यीकरण करने में अपना भरपूर समर्थन और सहयोग देने का भी आश्वासन दिया. मौक़े पर सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे.