फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर वन विभाग को पशु अंग तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत विभाग को एक बार फिर सफलता मिली है। जहां विभाग ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके पास से विभाग ने इनके पास से जाल, हथियार समेत कई जानवरों के अंग भी जब्त किया है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Murder : राजनगर के डॉक्टर का अपहरण कर ह*त्या, पोटका पुलिस ने घेराबंदी कर कार समेत दो अपराधियों को दबोचा, जंगल से मिली लाश, देखें – Video

जमशेदपुर डीएफओ शबा आलम ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा की विभाग को गुप्त सुचना मिली थी की शहर के साकची क्षेत्र मे एक व्यक्ति द्वारा पशु अंगों की तस्करी की जा रही है, जिसपर विभाग ने टीम बनाकर नाटकीय ढंग से छापेमारी की। जहां से एक तस्कर की गिरफ़्तारी विभाग ने की, जिसके बाद उसके निशानदेही पर विभाग ने चाईबासा में भी छापेमारी की। जहां से विभाग ने और दो तस्करों को गिरफ़्तार किया।

गौर करने वाली बात यह है की गिरफ्त में आये तस्करों में एक पारा शिक्षक भी शामिल है। गौरतलब हो की इससे पूर्व 15 अगस्त को भी विभाग ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से विभाग ने तेंदुआ का छाल बरामद किया था। विभाग के अनुसार यह पूरा सरगना राजस्थान राज्य से संचालित होता है। जहां के लोग आकर यहां प्रशिक्षण दिया करते थे, और उन्हीं ग्रामीणों के द्वारा जानवरो को पकड़कर तथा उनके अंगों के तस्करी की जा रही है, जिसके खिलाफ भी विभाग कार्रवाई कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version