• ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का आश्वासन न मिलने तक विरोध जारी रखने की चेतावनी दी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

परसुडीह-गोविंदपुर सड़क की खस्ताहालत को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय विधायक, जिला प्रशासन तथा ठेकेदार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क बनाने का ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक वे सड़क पर वाहनों को चलने नहीं देंगे.

इसे भी पढ़ें Tata Motors Union : महामंत्री आरके सिंह के आवास पर मनी यादगार होली

इस मार्ग से हर दिन हजारों लोगों का आवागमन होता है, लेकिन आठ बार टेंडर रद्द होने और ठेकेदार द्वारा सड़क खोदकर छोड़ देने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण क्षेत्र में ऑटो या एम्बुलेंस नहीं आ पाते, जिससे आपात स्थिति में काफी परेशानी होती है. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक मंगल कालिंदी के खिलाफ नारेबाजी की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version