फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह के टेल्को कॉलोनी स्थित आवास पर धूमधाम से होली मनाई गई. होली मिलन के इस कार्यक्रम में यूनियन के तमाम कमेटी मेंबर्स, ऑफिस बेयरर एवं आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह तमाम आगंतुकों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान बारीगोड़ा के गायन मंडली ने फगुआ के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति से समां बांधा. होलिया में उड़े ला गुलाल…., बम भोले बाबा कहवा रंग वईलअ पगड़ियां…, उड़अ ता होलिया में अबीर …, समेत एक से बढ़कर एक फगुआ गीतों की प्रस्तुति दी गई. होली के पारंपरिक गीतों की सुंदर प्रस्तुति ने सबों को झूमने पर मजबूर किया.

उधर महामंत्री आरके सिंह भी गायन मंडली के साथ बैठकर झाल बजाकर गायन मंडली का उत्साहवर्धन किये. बाद में सबों ने लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया. कुल मिलाकर महामंत्री के आवास पर आयोजित होली मिलन का पल यादगार रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version