- दुकानदारों के लिए चिंता का विषय बनी जर्जर दुकानों की स्थिति
फतेह लाइव, रिपोर्टर


परसुडीह हाट-बाजार में स्थित दुकानों की जर्जर हालत दुकानदारों और ग्राहकों के लिए एक बड़ी चिंता का कारण बन गई है. मंगलवार को एक दुकान का छज्जा गिरकर जमीन पर आ गिरा, जिससे व्यापारियों और आम लोगों में दहशत फैल गई. गनीमत रही कि यह हादसा सुबह के वक्त हुआ, और किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, दुकानदारों का कहना है कि अगर स्थिति इसी तरह बनी रही, तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. दुकानदारों ने कई बार बाजार समिति और स्थानीय प्रशासन से इस मुद्दे को लेकर शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Potka : लीगल एड क्लिनिक पोटका ने 6 दिव्यांगों की शारीरिक और मानसिक जांच कराई
दुकानदारों का आरोप, बाजार समिति की लापरवाही के कारण बनी स्थिति
स्थानीय दुकानदारों का मानना है कि यह स्थिति बाजार समिति की लापरवाही के कारण पैदा हुई है. कई दुकानदार अब डर-डर कर अपनी दुकानदारी कर रहे हैं. एक दुकानदार ने बताया कि जब वह माल देने पहुंचे थे, तो अचानक छज्जा गिर गया और वह बाल-बाल बच गए. उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें दुकान पर हेलमेट पहनकर आना पडे़गा. एक अन्य दुकानदार ने चिंता जताते हुए कहा कि सरकार या जनप्रतिनिधि शायद बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं, और तभी इस बिल्डिंग की स्थिति पर कार्रवाई होगी.