फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर अभिभावक संघ ने छोटे बच्चों के स्कूलों के समय में बदलाव की मांग करते हुए उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के साथ ही जमशेदपुर शहर में ठंड के साथ ही कनकनी का कहर जारी है. जमशेदपुर शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जा चुका (9.8°) है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहरी के चलने की संभावना व्यक्त की है. ऐसे में इस ठिठुरन भरी सुबह में बच्चों का स्कूल जाना उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है. बच्चों के स्वास्थ्य पर ठंड का गलत प्रभाव न हो इसको ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है. उन्होंने कक्षा नर्सरी से क्लास 5 तक को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक तथा कक्षा 6 से क्लास 12 तक को पूर्वाह्न 10 बर्ज से अपराह्न 3 बजे तक करने की मांग की ताकी बच्चों का पठन पाठन के साथ ही उनका स्वास्थ्य भी सही रहे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : नेत्रहीन विद्यालय अजीडीह में डालसा ने मनाया विश्व ब्रेल दिवस