जमशेदपुर :
परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति के कार्यालय में सोमवार को जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने बाजार समिति के सचिव सतीश चंद सिंकू और भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर व दुकानदारों के साथ बैठक की गई.जहां परसुडीह दुकानदार समिति संरक्षक दिलीप गुप्ता ने बताया कि विधायक के समक्ष दुकानदारों ने अपनी पूरी समस्याओं से अवगत कराया है.जहां विधायक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा . साथ ही पुन: भवन निर्माण विभाग का परसुडीह हाट बाजार का दौरा करवाया जाएगा. जहां ब्लॉक बी ब्लॉक सी पूरी तरह जर्जर है. विभाग जाकर जायजा लेगी.
विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि उपायुक्त से बातचीत कर समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा और विधायक निधि फंड से जर्जर सड़क का निर्माण होगा और विभाग से शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा. मौके पर ही विधायक ने दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि नाली की भी साफ सफाई करवाई जाएगी समय-समय पर और आगे भी बाजार समिति के दुकानदारों के साथ इस विषय पर बैठक की जाएगी. मौके पर बाजार समिति के दुकानदार भी उपस्थित थे.