फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री नीलू मछुआ पिछले 15 सालों से जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों की आवाज बनी हुई है. आम कार्यकर्त्ता से लेकर आज पार्टी में जिला मंत्री का दायित्व संभाल रही नीलू मछुआ का एक ही लक्ष्य है. उसके विधानसभा की हर सड़क, नाली को बनवाना और लोगों की मूलभूत समास्याओं का निराकरण करना.
अपने इसी लक्ष्य को लेकर जनता के बीच अपनी अमिठ छाप बना चुकी नीलू मछुआ गुरुवार को परसुडीह महतो पड़ा के लोगों की समस्या को लेकर पार्टी के सांसद विद्युत वरण महतो के पास पहुंची. उनसे मिलकर बस्ती की लंबित समस्याओं को रखते हुए क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सांसद को महतो पाड़ा इलाके की जमीनी हकीकत से अवगत कराया.
क्षेत्र की महिलाओं एवं स्थानीय लोगों की काफी पुरानी समस्या को लेकर सांसद विद्युत वरण को अवगत कराते हुए उन्हें एक ज्ञापन ज्ञापन दिया गया, जिसमें महतो पड़ा की रोड, नाली को जल्द से जल्द बनने के लिए सांसद से निवेदन किया गया. सांसद ने जल्द से जल्द इस काम को करने के लिए भाजपा नेत्री को आश्वासन दिया. नीलू मछुआ ने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को आम जनता की कोई परवाह नहीं है.
अगर होती तो आज क्षेत्र की समस्या सुलझी होती. लोग दैनिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. अभी बारिश में सड़क नाली की बदतर स्थिति के कारण वहां दयनीय स्थिति हो गई है. नीलू मछुआ ने कहा कि सांसद लोगों की मांग पूरी करेंगे, क्यूंकि भाजपा का नारा ही है सबका साथ सबका विश्वास. ज्ञापन देने में मुख्य रूप से क्षेत्र की महिलाएं सुमन देवी, रानी देवी, अनीता देवी, सावित्री देवी, गुड़िया मछुआ, अंजना मछुआ आदि मौजूद थी.