फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन एवं डाॅ० मुकुंद प्रधान स्मृति न्यास द्वारा मानस सभागार, तुलसी भवन में ‘सावरकर और हिंदुत्व’ विषय पर ‘विचार साधना सत्र’ का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता तुलसी भवन संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने की।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : आशियाना अन्नतारा में दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ भूमि पूजन
कार्यक्रम में मुख्य अतिॆथि के रुप में मुंबई से पधारे चिन्तक एवं सामाजिक कार्यकर्ता पार्थ बावस्कर रहे। इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ० मुकुंद स्मृति न्यास के सचिव श्री दिनेश पारीक ने दी। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलन एवं वीर विनायक दामोदर सावरकर के चित्र के समक्ष पुष्पार्पण से हुआ। तदुनुपरान्त डाॅ० रागिनी भूषण ने हिन्दु राष्ट्र के संबंध में स्वरचित गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री बावस्कर ने अपने उद्बोधन में सावरकर और हिंदुत्व विषय पर बोलते हुए वीर सावरकर का व्यक्तित्व तथा उनके हिंदुत्व की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उन्हें क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, चिन्तक, समाज सुधारक, इतिहासकार, कवि तथा ओजस्वी वक्ता बताया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : आशियाना अन्नतारा में दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ भूमि पूजन
मौके पर तुलसी भवन के न्यासी द्वय मुरलीधर केडिया एवं अरुण कुमार तिवारी, डाॅ० मुकुंद स्मृति न्यास के उपाध्यक्ष सत्यनारायण खंडेलवाल, तुलसी भवन साहित्य समिति की मार्गदर्शिका डाॅ० रागिनी भूषण, कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ० यमुना तिवारी व्यथित, सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र झा, सह सचिव नीता सागर चौधरी, अरुणा भूषण शास्त्री, नीलाम्बर चौधरी, अनिता सिंह, प्रसन्न वदन मेहता, विजयलक्ष्मी वेदुला, हरिकिशन चावला, राकेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में नगर के साहित्यकार व बुद्धिजीवियों की उपस्थिति रही।