जमशेदपुर।


सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट की ओर से साकची स्थित महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित शिव महापुराण कथा में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए। इस मौके पर आचार्य राजेन्द्र श्री महाराज, श्रीधाम वृंदावन के मुखारविंद से कथा प्रस्तुत किया गया।
काले ने कहा कि शिव महापुराण कथा में शामिल होना सौभाग्य की बात है। इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा समिति द्वारा आयोजित इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र में सुख-समृद्धि होगी। इस महा अनुष्ठान के दौरान सैकड़ों भक्त भी शामिल हुए।