- दुर्घटना में बाइक सवार की हालत गंभीर, पुलिस ने शुरू की जांच
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कमलपुर थाना क्षेत्र के पटमदा-काटिन मुख्य सड़क पर गुरुवार को दोपहर तेज रफ्तार बाइक स्प्लेंडर एक टेंपो से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बाइक पर सवार विकास महतो (22 वर्ष), जो पटमदा थाना क्षेत्र के बिड़रा गांव का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सिर पर गंभीर चोटें आईं. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार राय मौके पर पहुंचे और घायल को थाने की जीप से माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. डॉ. सौरव मल्लिक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया. अस्पताल में उसका इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : विश्व श्रम दिवस पर मजदूरों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
टेंपो चालक फरार, पुलिस दुर्घटना में शामिल वाहन का पता लगा रही है
स्थानीय लोगों के मुताबिक विकास महतो मूल रूप से सुंदरपुर काशीडीह टोला का निवासी है और उसका परिवार बिड़रा गांव में रहता है. वह टाटा स्टील में ठेका मजदूर के रूप में काम करता था. हादसे के समय वह नशे में था, जिससे उसने सड़क पर बने ब्रेकर पर नियंत्रण खो दिया और हवा में उछलते हुए एक खड़ी टेंपो से टकरा गया. टेंपो चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है.