• मजदूरों के कल्याण के लिए सरकारी योजनाओं से अवगत कराए गए श्रमिक

फतेह लाइव, रिपोर्टर

1 मई को विश्व श्रम दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गिरिडीह द्वारा एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन बड़ा चौक और मकतपुर चौक, गिरिडीह में किया गया, जहां मजदूरों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान पैनल अधिवक्ता श्री विपिन कुमार यादव ने उपस्थित श्रमिकों को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए “श्रमेव वंदते” प्रोजेक्ट और मजदूरों के हित में चल रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और भवन निर्माण श्रमिकों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो आजादनगर में एनसीपी पार्टी ने मजदूर दिवस कार्यक्रम किया आयोजित

मजदूरों के अधिकारों और कानूनी प्रावधानों पर गीतेश चंद्रा का संबोधन

कार्यक्रम के दौरान पैनल अधिवक्ता श्री गीतेश चंद्रा ने भारतीय संविधान में मजदूरों के अधिकारों और उनके कल्याण हेतु किए गए कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने विशेष रूप से समान कार्य के लिए समान वेतन, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 और बेगार प्रथा के उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण कानूनों का उल्लेख किया. साथ ही उन्होंने बताया कि श्रम न्यायालयों की स्थापना का उद्देश्य मजदूरों को त्वरित न्याय प्रदान करना है. गीतेश चंद्रा ने श्रमिकों को जागरूक करते हुए कहा कि “श्रमेव वंदते” प्रोजेक्ट के तहत मजदूरों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का त्वरित लाभ दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : देवघर आंगनबाड़ी केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन 12 मई को

विधिक सहायता केंद्रों से मजदूरों को निबंधन और योजनाओं का लाभ लेने की सलाह

मजदूरों को अपने अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए निबंधन की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए श्री गीतेश चंद्रा ने उन्हें श्रम विभाग से संपर्क करने और प्रखंड स्तर पर विधिक सहायता केंद्रों का सहारा लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यदि किसी मजदूर को इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में कोई समस्या हो, तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गिरिडीह में भी आवेदन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में पारा लीगल वालंटियर्स (PLVs) उनका मार्गदर्शन करेंगे और उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Giridih : डाक विभाग ने शुरू की ज्ञान पोस्ट सेवा, शैक्षिक सामग्री को सस्ते दरों पर भेजने की नई पहल

कार्यक्रम की सफलता में पारा लीगल वालंटियर्स और कर्मचारियों का योगदान

इस विधिक जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में पारा लीगल वालंटियर्स श्री दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, कामेश्वर कुमार, संतोष कुमार, कोनेन अहमद और कार्यालय सहायक श्री ताबिश जहूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप कुमार ने किया, जिन्होंने उपस्थित मजदूरों को विधिक अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. इस आयोजन के माध्यम से मजदूरों को उनकी कानूनी जानकारी मिल रही है, जिससे उनके जीवन में सुधार और सुरक्षा आ सकेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version