फतेह लाइव, रिपोर्टर।












पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के पीएम विश्वकर्मा योजना के संयोजक पवन अग्रवाल ने क्षेत्र के लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए काम शुरू कर दिया है . बिरसानगर में कैंप लगाकर कुल 108 लोगों का फार्म भरवाया गया. इनमें अधिकतर राजमिस्त्री, नाई और लकड़ी मिस्त्री शामिल थे .कैंप का आयोजन मंडल भाजपा के अध्यक्ष बबलू गोप के नेतृत्व में किया गया.
इस मौके पर पवन अग्रवाल ने अनस्कील्ड कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना के फायदों बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. फार्म भरने वाले कारीगरों को सरकार की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान उन्हे प्रति दिन 500 रुपए दिए जाएंगेे. प्रशिक्षण पूर्ण होने पर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. सर्टिफिकेट के आधार पर उन्हें सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे अपना व्यवसाय खुद कर सके.
अग्रवाल ने बताया कि इस योजना को लेकर कारीगरों में काफी उत्साह है. इसीतरह के कैंप पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सभी हिस्सों में लगा कर अधिक से अधिक कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना से जोड़ा जाएगा.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, नरेश प्रसाद सिंह, बापन बनर्जी, अनूप पांडेय, विकास कुमार दास, निर्मल हेंब्रम, सरवन सिंह, राजा डे, उत्तम गोप की महत्वपूर्ण भूमिका थी।