फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सोनारी थाना परिसर में सोमवार को आगामी होली पर्व को मद्दे नजर रखते हुए पुलिस उपाधीक्षक निरंजन तिवारी की अध्यक्षता में सलमान जफ़र जिला आपूर्ति पदाधिकारि, प्रमोद उरांव जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी, सोनारी शांति समिति के अध्यक्ष डॉ अमोल पत्रो, सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के द्वारा सोनारी थाना के पदाधिकारी और सोनारी शांति समिति के पदाधिकारीयों की एक बैठक संपन्न हुई. इसमें मुख्य रूप से शांतिपूर्ण तरीके से रंगों का त्योहार होली किस तरह संपन्न करवाया जाए. उस विषय में दिशा निर्देश और सुझाव दिए गए.

होली पर्व में नशा खोरी को कम करके और लोगों को अनिक्षा रहने पर रंग न लगाके आपस मे भाईचारा बनाए रखते हुए रंगों का पर्व होली मनाने की अपील की गई. यह भी हुआ की जिस जगह में होलिका दहन किया जाता है. उस जगह पर, विशेष सतर्कता रखा जाए, ताकि आगजनी की कोई घटना ना हो. सोशल मीडिया पर आए हुए किसी भी दिकभ्रमित करने वाले मैसेज पर ध्यान रखा जायेगा, ताकि कोई भी अशांति यह अप्रिय घटना ना घटे और शांति सौहार्द से होली पर्व का आनंद अपने परिवार, दोस्त मित्र और सगे संबंधियों के साथ खुशी से संपन्न हो. 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version