फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बकरीद पर्व के मद्धेनजर बिष्टुपुर थाना सभागार में शांति समिति की एक बैठक सीसीआर डीएसपी अंजनी तिवारी की अध्यक्षता में थाना प्रभारी उमेश ठाकुर के द्वारा रखी गई. इसमें बिष्टुपुर ,साकची, जुगसलाई थाना क्षेत्र के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए. साकची थाना समिति समिति की ओर से सोनू रजा खान, परमजीत सिंह काले, गुरचरण सिंह भोगल, रणजीत सिंह, मेराज खान, इम्तियाज़ खान, खुशमन उदानी, अरुण सिंह, शैलेंद्र सिंह, अंकित जवानपुरिया आदि शामिल हुए और अपने विचार व्यक्त किये। थाना प्रभारी उमेश ठाकुर एवं डीएसपी सीसीआर अंजनी तिवारी ने बकरीद पर्व को सौभाग्यपूर्ण वातावरण में मनाने का मार्गदर्शन दिया।
कोवाली थाना पुलिस भी पर्व को लेकर अलर्ट
उधर, बकरीद पर्व को लेकर पूर्वी सिंहभूम कोवाली थाना परिसर में इंस्पेक्टर हरमन तिग्गा की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें। वहीं बैठक में कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि बकरीद पर्व के दौरान गौवंश हत्या की शिकायत मिलती है तो सीधी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा आधी रात के बाद घर के बाहर खुले में बाइक न रखें, नहीं तो बाइक को जप्त कर, फाइन किया जाएगा.
बैठक में मोना राय ने कहा कि विद्या निकेतन स्कूल के पीछे गौ हत्या की शिकायत मिल रही है. इसको लेकर उन्होंने थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की. वही पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्लाह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि 17 जून को बकरीद पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सभी मस्जिदों में लोगों के द्वारा बकरीद पर्व का नमाज अदा की जाएगी। बैठक में मौके पर पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, अनवर अली, उप मुखिया जाहिद परवेज, शंकर मंडल,मोना राय, रहमन काडू, जयपाल मुंडा, आदि उपस्थित रहे.