फतेह लाइव, रिपोर्टर.

देशभर में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए वक्फ अमेंडमेंट कानून के खिलाफ आज मुसलमानों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया. इस कानून को मुस्लिम समुदाय अपने धार्मिक और सामाजिक अधिकारों पर हस्तक्षेप मान रहा है और इसे अविलंब रद्द करने की मांग कर रहा है. इस विरोध को संगठित रूप देने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने देश के सभी मुसलमानों से अपील की थी कि वे 30 अप्रैल को रात 9:00 बजे से 9:15 बजे तक अपने घरों की लाइटें बंद रखें और इस प्रतीकात्मक तरीके से अपना विरोध प्रकट करें.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मोदी सरकार में जाति जनगणना का निर्णय ऐतिहासिक – दिनेश

AIMPLB की इस अपील का व्यापक असर पूरे देश में देखने को मिला.

देश के कई बड़े और छोटे शहरों के साथ जमशेदपुर में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों की बत्तियां 15 मिनट के लिए बंद रखीं. कई स्थानों पर स्थानीय मस्जिदों और मदरसों में विशेष दुआ और बैठकें भी आयोजित की गईं, जिनमें मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ लोगों और धार्मिक नेताओं ने भाग लिया. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि वक्फ अमेंडमेंट कानून के जरिए सरकार वक्फ की संपत्तियों पर नियंत्रण बढ़ाने का प्रयास कर रही है, जो मुस्लिम समाज के धार्मिक और ऐतिहासिक अधिकारों के खिलाफ है.

कई संगठनों का यह भी आरोप है कि इस कानून के जरिए वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता को समाप्त किया जा रहा है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ताओं ने सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार ने समुदाय की भावनाओं का सम्मान नहीं किया, तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज़ किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण और संवैधानिक ढांचे के भीतर रहेगा. वैसे राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इस आंदोलन को गंभीरता से देखा जा रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version