फतेह लाइव, रिपोर्टर।

पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर देशभर के केन्द्रीय व राज्य सरकार के कर्मचारी रामलीला मैदान नई दिल्ली में सरकार के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं। वही मेंस कांग्रेस ने भी गुरुवार को मंडल रेल प्रबधक के माध्यम से नई दिल्ली तक युवा रेलकर्मियों का आवाज पहुंचने के लिए प्रदर्शन कर रहा है।

चक्रधरपुर, मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने कहा कि पेंशन कोई खैरात नहीं है, बल्कि यह कर्मचारियों का अधिकार है और इसे हम लेकर रहेंगे। सरकार को हमारी मांगों को माननी होगी, अन्यथा अगामी चुनाव में रेल कर्मचारियों का वोट उसी पार्टी को जाएगी जो पुरानी पेंशन लागू करेगा। एक जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा मे आये हैं। उनमें नई पेंशन योजना के खिलाफ काफी रोष है और वे अपने सेवानिवृत्ति के बाद अपने भविश्य को लेकर काफी चिन्तित है, क्योकि जो युवा साथी सरकारी सेवाओ मे 01.01.2004 के बाद भर्ती हुये हैं। उनको पुरानी पेंशन योजना से वंचित रखा गया है एवं नई पेंशन योजना उन पर थोपी गई है जिसकी वजह से लाखों कर्मचारियोंका भविष्य एवं बुढापे का सहारा सामाजिक एवं डिफाइन्ड पुरानी पेंशन योजना ना मिलने की वजह से अंधकार में है।

मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर मंडल चेयरमैन रेलवे बोर्ड के नाम सौप गए ज्ञापन में मंडल में कार्यरत १५००० युवा रेलकर्मियों जो नए पेंशन के अन्तर्गत कार्य कर रहे है उनका दर्द और उनके मांगों को मंडल रेल प्रबंधक ए जे राठौर के माध्यम से दिया गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी सह मंडल संयोजक शशि मिश्रा और केन्द्रीय कोषाध्यक्ष रत्न कुमार पांडा कर रहे थे तथा मंडल के सभी शाखा सचिव के नेतृत्व में आए सैकड़ों युवा रेलकर्मी शामिल थे जिसमे मुख्य रूप से के टी शंकर, डीसीएस राव, देवाशीस पति, घनश्याम चौधरी, ए गौतम कुमार,मनोज साह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version