फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने आज जुगसलाई विधानसभा स्थित गोबिंदपुर खुखड़ाडीह मुख्य सड़क का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सड़क नाम की कोई चीज नहीं है। इस संबंध मे अप्पू तिवारी ने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा की मंगल कालिंदी सिर्फ अखबारों में बने रहने के लिए और जनता को दिगभ्रमित करने के लिए हर दिन नये योजनाओ का शिलान्यास करते हैं, लेकिन पूरा आज तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बाढ़ जैसी संभावित आपदा से निपटने के लिए उपायुक्त ने की बैठक

जुगसलाई की जनता को झूठ के सहारे अपनी विधान सभा में वैत्रणी पार लगाने में लगे हैं, लेकिन जनता समझ चुकी है और आज के इस सड़क को देखने से यह प्रतीत होता है कि ऐसा ही हाल बोड़ाम, पटमदा, जुगसलाई नगरपरिषद, ट्रैफ़िक कलोनी, परसुडीह से मकदमपुर की सड़क सोपोडेरा से बारीगोड़ा की सड़के और बुरे हाल में हैं. लोगो का चलना दुभर हो गया है।

क्षेत्र में कचड़े का अम्बार लगा हुआ है। पूरा अव्यवस्था का माहौल पैदा हुआ है और विधायक मंगल कालिंदी क्षेत्र मे नहीं बल्कि विजया गार्डन और साकची क्षेत्र में ही समय बिता रहे हैं। बचे समय में स्टेज पर गायन और नृत्य कर लोगों को मनोरंजन करने का कार्य रहे हैं। आजसू पार्टी उक्त सड़क पर श्रमदान कर संकेतिक विरोधी करेगी। साथ ही विधायक मंगल कालिंदी के कुरीतियों का पर्दाफाश आजसू पार्टी करती रहेगी और जनता के बीच इनकी सच्चाई उजागर करेगी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version