फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































भारतीय जनतंत्र मोर्चा बर्मामाइंस मंडल एवं कैलाश नगर व्यापारी संघ समिति की संयुक्त बैठक कैलाश नगर बर्मामाइंस के मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई. बैठक में बताया गया कि टाटा स्टील के मनमानी के कारण कैलाश नगर बस्ती सहित गोदाम एरिया को तोड़े जाने की सूचना मिली है. इस आशय की जानकारी प्राप्त होने पर स्थानीय लोग एवं गोदामों के संचालनकर्ता आक्रोशित हैं और इस तुगलती फरमान का पुरजोर विरोध करते हैं.
सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि टाटा स्टील हमारी जमीन को जबरदस्ती कब्जे में लेगी तो, इससे कई वर्षों से इस स्थान पर संचालित हो रही व्यावसायिक गतिविधियां बंद हो जाएगी और हजारों लोगो के समक्ष रोजी रोजगार का संकट उत्पन्न हो जायगा.
भाजमो बरमामाइंस मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव ने कहा की इस निर्णय के विरोध सभी को एकजुट होकर जोरदार आंदोलन खड़ा करना होगा. भारतीय जनतंत्र मोर्चा कैलाशनगर के व्यवसायियों के साथ है और इस तुगलकी फरमान के विरूद्ध वृहत आंदोलन करने से पीछे नही हटेगी.
बैठक में मुख्य रूप से महेश मुखी, अनिल माथुर, मुन्ना, बबलू सिंह आदि रोग शामिल थे.