फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बागुनहातु क्षेत्र के निवासियों ने शुक्रवार को विधायक सरयू राय से उनके बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में मिलकर उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया. ज्ञातव्य हो की जमशेदपुर पूर्वी के विधायक लगातार पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में टाटा लीज से बाहर कर दी गई बस्तियों में जुस्को की बिजली दिलाने के लिए प्रयासरत है.
यह भी पढ़े : Good News : टाटानगर से जयनगर के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, पढ़ें समय सारिणी
विधायक राय के प्रयास से ही पूर्वी विस के विभिन्न बस्तियों में टीएसयुआइएल (पूर्व में जुसको) द्वारा बिजली देने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. इसी क्रम में बागुनहातु क्षेत्र में एलटी लाईन बिछाने और सीपीएसएस का काम प्रारंभ हो जाने से बागुनहातु के निवासियों में हर्ष का माहौल है. इसके लिए बस्तिवासियों ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के प्रयास की सहारना करते हुए उनका अभिनंदन किया.