फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए आगामी 25 मई को चुनाव होना है. जमशेदपुर लोकसभा के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 18 लाख से ज्यादा वोटर मौजूद है. वहीं जेएमएम का गढ़ माने जाने वाले घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे है. प्रधानमंत्री रविवार को (19 मई) की सुबह 11 बजे घाटशिला के मऊभंडार स्थित ताम्र मैदान पहुंचेंगे जहां से वे जमशेदपुर लोकसभा के सांसद सह प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये प्रदेश भाजपा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. चुनावी सभा में पूरे कोल्हान से 1 लाख लोगों से ज्यादा की भीड़ जुटने का अनुमान है.

 

 

इधर, शनिवार को गोल्फ मैदान में प्री रिहर्सल किया गया. रविवार की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के चॉपर की इसी स्थल पर लैंडिंग होनी है. शनिवार को गोल्फ ग्राउंड में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के अलावा गोल्फ ग्राउंड से सभा स्थल तक सड़क मार्ग पर रिहर्सल की गयी. इस दौरान हर जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर गुरुवार को ही एसपीजी की टीम घाटशिला आ चुकी है. एसएसपी किशोर कौशल और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग लगातार सभा स्थल की सुरक्षा का जायजा लिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version