फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर। मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह चौक पर बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक वाहन रोकने के बाद मजदूरों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। मामला तब बिगड़ा जब पुलिसकर्मी और चालक के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। इसके विरोध में मजदूरों ने पारडीह–मानगो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

मजदूरों का आरोप था कि पुलिसकर्मी की वजह से वे समय पर कार्यस्थल नहीं पहुंच सके, जिससे उनकी एक दिन की दिहाड़ी चली गई। उनका कहना था कि पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाए और उन्हें दिहाड़ी का मुआवजा दिया जाए।

सूचना मिलते ही मानगो यातायात थाना प्रभारी हरिऔध करमाली दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। उन्होंने मजदूरों को आश्वासन दिया कि संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

वाहन चालक रवि धीबर ने इस घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह अपनी टाटा मैजिक से रोजाना चांडिल से मानगो के चेपापुल तक मजदूरों को लाता है और प्रति मजदूर 20 रुपये किराया लेता है। बुधवार को जैसे ही वह पारडीह चौक पहुंचा, एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोक लिया और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के बाद भी चालान काटने की बात कहने लगा।

विरोध करने पर पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज की और कॉलर पकड़ लिया, जिससे मजदूर भड़क उठे और सड़क पर जाम लगा दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version