फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन और तुलसी भवन द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में डॉ. यमुना तिवारी ‘व्यथित’ की त्वरित कविताओं का संकलन “समय के साक्षी शब्द” का लोकार्पण किया गया. यह समारोह तुलसी भवन के मानस सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका ने की, जबकि संचालन साहित्य समिति की उपाध्यक्ष डा. वीणा पाण्डेय ‘भारती’ ने किया. राँची विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. जंग बहादुर पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. समारोह में अरका जैन विश्वविद्यालय के निदेशक डा. अंगद तिवारी, टाटा मोटर्स के पूर्व उपमहाप्रबंधक डा. चन्देश्वर खाँ और तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : भारतीय एकता मंच का होली मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास संपन्न

लोकार्पण समारोह में साहित्य जगत की प्रमुख हस्तियों की  रही उपस्थिति

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई और सरस्वती वंदना डा. रागिनी भूषण ने प्रस्तुत की. स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डा. प्रसेनजित तिवारी ने दिया. पुस्तक पर पाठकीय प्रतिक्रिया वसंत जमशेदपुरी ने प्रस्तुत की और इसके बाद पुस्तक को वित्त पोषक कन्हैया लाल अग्रवाल को समर्पित किया गया. समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रसन्न वदन मेहता द्वारा किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version