- सेवा ही लक्ष्य संस्था और रोटरी क्लब स्टिल सिटी की साझा पहल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
18 अप्रैल को सेवा ही लक्ष्य संस्था के कार्यालय प्रांगण में पोहला बोसाख के उपलक्ष्य में केशव जी छगनलाल एवं रोटरी क्लब स्टिल सिटी जमशेदपुर और उरभी अदरसा जी द्वारा संयुक्त रूप से 200 महिलाओं को वस्त्र वितरण किया गया. इस अवसर पर उरभी अदरसा जी ने कहा कि उनका लक्ष्य है जरूरतमंद महिलाओं को हर संभव मदद करना.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : पत्रकारों पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, दोषियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की
संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने किया धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने बताया कि उरभी अदरसा जी के सहयोग से यह वस्त्र वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक, बाबुलाल चक्रवर्ती, बिलटु सरकार, सुजित चक्रवर्ती, आलोक दे, गोरव घोष, रिना सरकार, राकेश दास, पदमा लता, माईती, सिखा माईती और अन्य लोग उपस्थित थे.