फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने दुर्गापूजा पर्व समाप्त होते ही सोमवार को 11 पुलिस अधिकारियों को इधर उधर किया है. शहर के सबसे व्यस्तम क्षेत्र साकची थाना के थाना प्रभारी संजय कुमार को बदलकर उनकी जगह रांची जिला बल से आये आनंद कुमार मिश्रा को साकची थाना की कमान सौंपी है. मिश्रा 94 बैच के अधिकारी हैं. उनके लिए यह शहर नया नहीं है. इससे पूर्व वह परसुडीह, गोविंदपुर में थानेदारी कर चुके हैं. टेल्को थाना में भी दारोगा के रूप में कार्य कर चुके हैं.
इसके अलावा बागबेड़ा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा को समय से पूर्व बदल दिया गया है. उनकी जगह पुलिस लाइन से गोपाल कृष्ण यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही मुसाबनी थाना प्रभारी रजनीश आनंद को पुलिस लाइन, पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की और अवर निरीक्षक राजेश कुमार मंडल को सुंदरनगर से जादूगोड़ा का थाना प्रभारी बनाया गया है. समय से पूर्व इन चार पुलिस पदाधिकारियों को हटाने को लेकर डीआईजी की अनुमति ली गई है. कुल 11 अधिकारियों को इधर से उधर करते हुए सभी को तत्काल नए पदस्थापना क्षेत्र में योगदान देने को कहा गया है.