Manprit singh.

फतेह लाइव, रिपोर्टर।

जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया के एक व्यवसाई के घर पर डकैती की योजना बना रहे छह अपराधकर्मियों को पुलिस ने निक्को पार्क पार्किंग से गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक देसी पिस्टल एक बोलेरो गाड़ी और साथ मोबाइल समय दो पुलिस वर्दी जप्त किया है।

जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिस्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया में किसी व्यवसाई के घर डैकती की योजना को लेकर जुबली पार्क के आस पास कुछ अपराध कर्मियों का जुटान हुआ है। इस पर पुलिस ने त्वरित रूप से छापेमारी दल का गठन किया।

साथ ही निक्को पार्क के समीप पार्किंग स्थल में छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक अपराध कर्मी प्रभास मुखर्जी ही उक्त व्यवसायी के पास मैनेजर का काम करता था और उसी ने डकैती की योजना बाकियों के साथ मिलकर बनाई थी। गिरफ्त में आये अपराध कर्मियों में रमेश महतो, मनीष सिंह, महेश सिंह मुंडा, अमृत लाल सिंह, प्रभास मुखर्जी एवम बबलू लोहार का नाम शामिल है, फिलहाल पुलिस ने सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version