फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को बस स्टैंड के पास छापेमारी कर पुलिस ने तीन किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में परसुडीह निवासी चंद्रशेखर कुमार और गोलमुरी निवासी अमित कुमार सिंह शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल और स्कूटी भी बरामद की है. गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस गश्त कर रही थी.
इसी दौरान जेम्को बस स्टैंड के पास एक स्कूटी पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। दोनों को खदेड़कर पकड़ गया. तलाशी के क्रम में दोनों के पास से तीन किलो गांजा बरामद किया गया.
पूछताछ के क्रम में दोनों ने अन्य लोगों की भी संलिप्तता बताई है जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. बरामद गांजा की कीमत 1.50 लाख रुपए है.