फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा है. गिरफ्त में आये अपराधियों में बागबेड़ा गांधीनगर का बादशाह खान उर्फ राजा (30) और कीताडीह निवासी विष्णु सिंह उर्फ अंडा (25) शामिल है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन सहित एक गोली जब्त की है.
वहीं बादशाह खान का अपराधिक इतिहास रहा है. मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इस घटना में कुल चार लोग थे, जिसमें दो पुलिस को देखते ही भाग निकले. वहीं पुलिस ने दौड़कर दो को गिरफ्तार किया. भागने वालों में पंकज उर्फ गोलू और पोषो बच्चा है. दोनों बागबेड़ा रामनगर के रहने वाले हैं.
इन दोनों को अपराधिक योजना बनाते रात के करीब 8 बजे रेलवे हाई स्कूल के पास से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. वहीं विष्णु सिंह ने बादशाह को ये हथियार 5 हजार में बेचे थे. विष्णु सिंह मूलतः बिहरा का रहने वाला था और वहां से हथियार लाकर बागबेड़ा में सप्लाई करता था. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य की तलाशी जारी है.