फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत एनएच-33 पर सरोवर हिल्स होटल के पास रविवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों में जवाहरनगर रोड नंबर-12 निवासी दानिश हुसैन, कपाली निवासी राशिद अंसारी और गुलाम खान उर्फ तन्नी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, धारदार हथियार और एक बाइक बरामद की है।
इस संबंध में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक एनएच-33 स्थित सरोवर हिल्स होटल के पास किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार और वाहन बरामद किए गए।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि बीते दिनों कपाली स्थित रामू होटल के पास उनका कुछ युवकों से विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते वे सभी एकजुट होकर हत्या की योजना बना रहे थे और घटना को अंजाम देने के इरादे से होटल के पास जुटे थे। पुलिस के अनुसार आरोपी गुलाम खान उर्फ तन्नी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पूर्व में कपाली ओपी क्षेत्र से हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में जेल से बाहर आया था। उसकी गतिविधियों पर पहले से पुलिस की नजर थी।





























































