फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत डायगोनल रोड स्थित पंच भवन में बीते दस जुलाई को हुए लाखों की चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शनिवार को एसएसपी पीयूष पांडे ने इसकी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि दिनांक 10 जुलाई 2025 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक आवासीय घर में घुसकर अलमारी में रखे स्वर्ण और रजत आभूषणों की चोरी की थी. चोरी गए आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई गई थी.

घटना के बाद घर मालिक की लिखित शिकायत पर बिष्टुपुर थाना कांड संख्या-112/25 दर्ज किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई. टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर मनोज ठाकुर ने किया. अनुसंधान में तकनीकी और खुफिया इनपुट के आधार पर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों से चोरी किए गए चांदी के सिक्के, सोने की टूटी हुई चूड़ियां, नगद 31,500 रुपये और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. गिरफ्त में आये आरोपियों में जुगसलाई बलदेव बस्ती का रहने वाला रोहित राव उर्फ रोहित साव उर्फ लल्ला (21), बागबेड़ा रोड नंबर 2 का रहने वाला अमन कुमार उर्फ गोरी उर्फ राहुल (26), जुगसलाई बलदेव बस्ती का रहने वाला विकास दास उर्फ अंडा उर्फ अंडा बच्चा (19), बागबेड़ा लाल बिल्डिंग का रहने वाला आकाश पात्रो उर्फ एजे (27) और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला रजनीश लाल (54) शामिल है.

उन्होंने बताया कि अमन उर्फ राहुल पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. लल्ला और अंडा बच्चा पर 2-2 केस दर्ज हैं. रजनीश लाल पर 1 केस दर्ज है. सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version