फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर शहर की बिष्टुपुर पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में बागबेड़ा निवासी आदित्य झा उर्फ सन्नी (24) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसके पास से एक देसी पिस्तौल, तीन गोलियां और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. इस संबंध में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

सिटी एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि साउथ पार्क स्थित चिन्मया स्कूल के समीप एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश और सिटी एसपी के मार्गदर्शन में डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र की घेराबंदी की और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

तलाशी के दौरान उसके जिंस से एक देसी पिस्तौल व खोखा बरामद हुए. जांच में यह भी सामने आया कि आदित्य झा के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल छह मामले दर्ज हैं. वह इस हथियार को बेचने की फिराक में था और शहर छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि एक दिन पहले ही एसएसपी ने क्राइम मीटिंग कर अवैध हथियार रखने वालों के के विरुद्ध कार्रवाई के सख्त निर्देश थाना प्रभारियों को दिए थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version