फतेह लाइव, रिपोर्टर 

जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय में कार्यपालक दंडाधिकारी सुदिप्त राज से एसीबी का अधिकारी बन रुपये की ठगी करने का प्रयास करने वाले आरोपी राजीव कुमार को सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. इस संबंध में सुदिप्त राज के बयान पर पुलिस ने राजीव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मामले को लेकर डीएसपी सीसीआर अंजनी तिवारी ने बताया कि सुदिप्त राज द्वारा राजीव के खिलाफ शिकायत की गई थी जिसके बाद राजीव को गिरफ्तार किया गया. राजीव मानगो डिमना रोड के शिरोमन नगर का रहने वाला है वह मूल रुप से रांची का रहने वाला है. उससे पूछताछ के क्रम में कई जानकारियां हाथ लगी है. राजीव ने अब तक कितने लोगों को इस तरह से ठगा है इसकी जांच की जा रही है. इसमें कई जांच एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है ताकि यह पता चल सके की कितने लोग ठगी का शिकार हो चुके है.

सुदिप्त राज ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह कार्यालय में थे तभी उन्हें मोबाइल नंबर 8709405977 नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह एसीबी का अधिकारी है और कहा कि उसके पास मेरे खिलाफ कई सबूत है. वह मुझे जेल भेज सकता है. इसके थोड़ी देर बाद ही राजीव कार्यालय पहुंच गया. हालांकि थोड़ी देर बाद पुलिस आई और राजीव को हिरासत में लेकर चली गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version