फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर के कुख्यात अपराधी रिंकू सेठ को जमशेदपुर पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. रिंकू सेठ अमरनाथ गिरोह का सक्रिय सदस्य था और फिलहाल राजस्थान के जयपुर के शाहपुर में अपने परिवार के साथ रह रहा था.
उसके खिलाफ जिले के कई थानों में हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे मामले दर्ज हैं. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में टकलू लोहार हत्याकांड मामले में वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके घर की कुर्की भी की थी.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह जयपुर के ग्रामीण इलाके में छुपकर रह रहा है. इसके बाद पुलिस बीते दस दिनों से उसकी हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए थी. एक टीम को जयपुर भेजा गया था. रविवार दोपहर रिंकू दुध लेने के लिए घर से निकला था. तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा. फिलहाल उसे ट्रांजिट रिमांड पर शहर लाया जा रह है.
रिंकू सेठ के पिता का नाम शंभू अग्रवाल है. पिछले चार-पांच साल से यह फरारी काट रहा था. सूत्र बताते हैं कि यह खाटू वाले श्याम बाबा के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप भी संचालित करता है और अपने लोगों के संपर्क में रहता है. इसी ग्रुप के माध्यम से संभवता पुलिस उस तक पहुंची है?


