फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो के गुरुद्वारा बस्ती में रविवार रात को कांग्रेस के पूर्व नेता जितेंद्र सिंह के भाई, संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग मिले हैं. जांच में पता चला है कि रोहित दीक्षित ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

घटना के वक्त रोहित और उसके साथी पहले से ही रेकी कर रहे थे. रोहित के एक साथी ने बाइक चलाई, जबकि दूसरा बीच में बैठा था. गोली चलाने की जिम्मेदारी खुद रोहित ने ली थी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनकी मदद से आरोपियों की पहचान की जा चुकी है.

दोस्तों के उकसावे में आकर हत्या

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना से कुछ दिन पहले रोहित के साथियों ने शराब के नशे में उसे उकसाया कि उसके पिता के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं. इस उकसावे में आकर रोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर संतोष की हत्या का प्लान बनाया. उसने पहले हथियार खरीदा और फिर संतोष को गोली मार दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version