फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में अपराधी गुड्डू पांडे के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी टेका चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। इस संबंध में एसएसपी पीयूष पांडे ने बताया कि टेका चौधरी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं। वह क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से गतिविधियां संचालित करता रहा है।
दो दिन पहले आरोपी ने गुड्डू पांडे के घर के बाहर आकर गोलीबारी की थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने फायरिंग की घटना को स्वीकार किया है।